मथुरा के बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर आज सुबह सवेरे एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। दिल्ली से कानपुर जा रही एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों का इलाज जारी है।
