उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 12 जुलाई शुक्रवार को 400 पन्नों की समान नागरिक संहिता (यूसीसी) रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) रिपोर्ट में प्रदेश की जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भीचर्चा की गयी है। लेकिन जानकारी के लिए बता दे कि इसे यूसीसी में शामिल नहीं किया गया है। अब सरकार जब रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगी तो इस बात की भी जानकारी सामने आएगी कि आखिर किन वजहों से जनसंख्या नियंत्रण को शामिल नहीं किया गया। इसी तरह से यूसीसी रिपोर्ट में गोद लेने के अधिकार का जिक्र है, जिसे कानून में शामिल नहीं किया गया है। रिपोर्ट के वॉल्यूम 1 और वॉल्यूम 3 को सार्वजनिक किया जाएगा।