राजधानी देहरादून के विकासनगर-सेलाकुई थाना क्षेत्र से जुडा एक बड़ा सड़क देखने को मिल रहा है। यहां क्षेत्र के लेबर चौक के पास बीती देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनो के शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक सेलाकुई स्थित एक कंपनी में काम करते थे और जमालपुर में अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गए थे । लेबर चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में स्कूटी सवार आ गए.।हादसे में स्कूटी चालक सूरज (20 साल) की मौके पर मौत हो गई और मुकेश (26 साल) और अनिल (22साल) की अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। घटना के बाद मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
