उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में कोरोना के तीन और नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीनों मरीज देहरादून के ही हैं। यह तीनो मामले एक निजी लैब, दूसरा एम्स ऋषिकेश और तीसरा मरीज मैक्स अस्पताल से जुड़े हुए है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 18 मरीजों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की गई। जिसमें यह तीनों मरीज संक्रमित पाए गए हैं। अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 7 मरीज रिकवर हो गये हैं। राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से अभी तक कोई मौत नहीं हुई है।
