देवप्रयाग में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। अलकनंदा नदी उफान पर है और गंगा का जलस्तर भी चेतावनी के निशान तक पहुंच चुका है। शनिवार सुबह अलकनंदा का जलस्तर बढ़कर 463 मीटर तक पहुंच गया, जबकि शुक्रवार रात यह 460 मीटर पर बह रही थी। तेजी से बढ़े जलस्तर के कारण मुख्य संगम घाट, रामकुंड और फुलाड़ी घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए। अलकनंदा के तेज बहाव ने भागीरथी के प्रवाह को भी रोक दिया, जिससे उसका जलस्तर भी ऊपर उठ गया। खतरे के माहौल के बावजूद शनि अमावस्या पर श्रद्धालु और स्थानीय लोग संगम पर तर्पण करते दिखाई दिए। केंद्रीय जल आयोग की मानें तो फिलहाल स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
