उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा देने के बाद से अपने परिणाम का इंतज़ार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार कल यानि 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक पूरा होने वाला है। इस साल परीक्षा में कुल 223403 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें से 113660 छात्र दसवीं कक्षा के और 109713 छात्र 12वीं कक्षा के हैं। जानकारी के लिए बता दे कि उत्तराखंड बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन में आधिकारिक तौर पर या घोषणा की है कि कक्षा दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे जारी करे जाएंगे। बोर्ड ने बताया है कि परिणाम की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। इसके बाद, छात्र अपनी मार्कशीट को उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर देख सकेंगे।
