नैनीताल जिले में कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास लोक निर्माण विभाग की सड़क किनारे कच्चे भवन बनाकर सड़क किनारे बसे लोगों को हटाने की प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं। सरकार के निर्देश पर लोनिवि द्वारा दी गयी थी। शनिवार को 15 दिन की मोहलत खत्म होने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और अतिक्रमणकारियों कब्जा खुद ही हटा लेने को कहा। इस दौरान कई महिलाओं ने अधिकारियों से कहा कि वे अब कहां जाएंगे, महिलाओं ने अधिकारियों से कब्जा हटाने के लिए और समय देने की मांग की लेकिन अधिकारियों ने और समय देने से इन्कार कर दिया है। अतिक्रमणकारियों को दिया गया समय खत्म हो चुका है अब कभी भी बुलडोजर गरज सकता है। वहीं, एसडीएम ने बताया कि मुनादी करा दी गई है और जल्द अतिक्रमण हटाया जाएगा।