उत्तराखंड राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को कराए जाने के संबंध में उत्तराखंड शासन की ओर से चुनावी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनावी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। हरिद्वार जिले को छोड़ कर बाकी 12 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।पहले चरण के तहत मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण के तहत मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा। वहीं, 31 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी। जानकारी के लिए बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 24 जुलाई को प्रदेश के 49 ब्लॉकों में चुनाव होंगे। इनमें अल्मोड़ा जिले के ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया शामिल हैं। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर ब्लॉक हैं। पिथौरागढ़ के लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना में चुनाव इसी तारीख में होंगे. नैनीताल जिले में बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, धारी में चुनाव होंगे. बागेश्वर जिले के बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट ब्लॉकों में चुनाव होंगे। उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला और नौगांव ब्लॉकों में चुनाव होंगे। चमोली जिले के देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ और नारायणबगड़ ब्लॉकों में मतदान होगा। टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार और भिलंगना ब्लॉकों में मतदान होगा। देहरादून जिले के चकराता, कालसी और विकासनगर ब्लॉकों में चुनाव होगा। पौड़ी गढ़वाल जिले के खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरौंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर और पोखड़ा ब्लॉकों में चुनाव होंगे। रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि विकास खंड में पहले चरण में चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मतदान और मतगणना के लिए कुल 95,909 अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। इसके तहत मतदान स्थल पर पीठासीन अधिकारियों के रूप में 11,849 कर्मचारियों, मतदान स्थल पर मतदान अधिकारियों के रूप में 47,910 कर्मचारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट/ जोनल मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी/ प्रभारी अधिकारियों के रूप में 450 अधिकारियों और मतदान स्थलों पर 35,700 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी।
