हरिद्वार में आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा का प्रश्नपत्र बाहर जाने की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट में परीक्षा ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों पर परीक्षा ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप है। इसी मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित किया गया है। पुलिस कप्तान ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं होगी। जांच की जिम्मेदारी सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत को सौंपी गई है और उन्हें एक सप्ताह में पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी डोबाल ने कहा कि यदि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी और जिम्मेदार अधिकारी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अनिवार्य होगी।
