उत्तराखंड राज्य में जहां रोजगार को लेकर बड़े बड़े दावे किए जा रहे है। वहीं, दूसरी ओर बीएड, बीटेक, मास्टर डिग्री और एचडी धारक महिलाएं आंगनबाड़ी सहायिका और वर्कर की नियुक्त पाने के लिए शामिल हो रही है। राज्य में रोजगार की क्या स्थिति है इस बात का अंदाजा आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिका का नियुक्ति पत्र पाने वालों युवाओं को देख कर लगाया जा सकता है। हल्द्वानी के ब्लॉक कार्यालय में नैनीताल जिले के करीब 300 आंगनबाड़ी सहायिका और वर्करों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जहां बतौर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने पहुंचकर अपने हाथों से नव नियुक्त सभी आंगनबाड़ी सहायिका और वर्करों को नियुक्ति सौंपा। नियुक्ति पाने वालों में कई लोग ऐसे थे। जिन्होंने बड़ी-बड़ी डिग्रियां की हुई थी। जिन्होंने महज 8 हजार रुपए प्रतिमाह के मानदेय वाले इस पद के लिए अपनी एमए-बीटेक तक की डिग्री कुर्बान कर दी।
