उत्तराखंड राज्य में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के बीच एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। प्रदेश में बीते सोमवार को 12वीं के 94912 परीक्षार्थियों ने गणित प्रश्नपत्र की परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र मिलते ही सभी परीक्षार्थियों हैरत में पड़ गए। आरोप है कि प्रश्न संख्या 12 में प्रायिकता बंटन और प्रश्न संख्या 21 में वक्र और रेखा के बीच का क्षेत्र, दो वक्रों के बीच की दूरी का क्षेत्रफल से संबंधित सवाल पूछे गए जो पाठ्यक्रम में शामिल ही नहीं थे। इस संबंध में शिक्षकों के प्रतिनिमिंडल ने बोर्ड कार्यालय पहुंचकर अपर सचिव को ज्ञापन सौंपा और सात बोनस अंक देने की मांग की है। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि प्रश्नपत्र में सवाल पाठ्यक्रम से ही हैं। अगर शिकायत आई है तो जांच करेंगे। प्रश्न संख्या 12 दो अंक और प्रश्न 21 पांच अंक का था। ऐसे में विद्यार्थी इन सवालों के जवाब नहीं दे पाए। बोर्ड परीक्षा में एक नंबर से विद्यार्थियों की मेरिट प्रभावित हो सकती है। ऐसे में सात नंबर का सवाल छूटने से परीक्षार्थी परेशान हैं। राजकीय शिक्षक संघ अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष भारतेंदु जोशी समेत अन्य जिलों के शिक्षकों और अभिभावकों ने परीक्षार्थियों को बोनस अंक देने की मांग की है।