उत्तराखंड राज्य से जुड़ा एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां आज दिनांक 28 जनवरी रविवार को देहरादून जनपद के मसूरी क्षेत्र से आ रही रोडवेज बस ने अचानक एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। इस घटना के दौरान कार में बैठा चालक बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में चालक को घायल अवस्था में अस्पताल ले जा कर भर्ती करवाया गया। उपचार के बाद चालक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।