उत्तराखंड राज्य से जुडी एक बड़ी और दुःखद खबर सामने आ रही है यहां 19 अप्रैल शुक्रवार की शाम को राज्य में स्थित श्री केदारनाथ धाम में वेदपाठी का कार्य संभाल रहे मृत्युंजय हीरेमठ का 31 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। उनका अचानक आकस्मिक निधन होने से श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में शोक की लहर है। बता दे कि श्री केदारनाथ धाम में हीरमेठ ने वेदपाठी का कार्य कर्तव्य परायणता से निभाया वह शिव स्रोतम सहित भगवान भोले नाथ के भजनों का लय वध गायन करते थे। मृत्युंजय हीरेमठ के निधन पर कर्मचारियों ने दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना और प्रार्थना की है कि भगवान केदारनाथ हीरेमठ को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं पारवारिक जनों को इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करे।