उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 04 जून मंगलवार को प्रदेश में ईवीएम मतगणना के लिए 884 टेबल लगाई गई हैं। एक विधानसभा में अधिकतम 14 टेबल काउंटिंग के लिए रखी हैं। सभी जिलों में टेबल की अलग-अलग संख्या हो सकती है। प्रत्येक टेबल पर तीन कार्मिक तैनात किए गए हैं, जिसमें एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर होंगे। इसके अलावा रिजर्व में 120 कार्मिकों की तैनाती भी की गई है। मतगणना स्थल पर विद्युत, पेयजल, खानपान एवं लॉ एंड ऑर्डर के लिए विशेष अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। काउंटिंग सेंटर के लिए स्पेशल मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। उत्तराखंड के 47,72,484 मतदाताओं के मन की बात ईवीएम से बाहर निकलकर 55 प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करेगी। सबसे पहले अल्मोड़ा, नैनीताल और टिहरी लोकसभा सीटों के परिणाम आने की संभावना है। लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। आरओ मुख्यालय देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा में सुबह आठ बजे से पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी और साढ़े आठ बजे से ईवीएम की गणना शुरू होगी।
देहरादून की जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने कहा-
मतगणना की गोपनीयता बनी रहे। इसके लिए अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कराएं। उन्होंने बताया कि इस बार ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबल तक ले जाने वाले कार्मिकों की विधानसभावार अलग-अलग ड्रेस बनाई गई है। मतगणना कार्मिकों सहित हजार से अधिक कर्मचारी व्यवस्थाओं में लगे हैं।
लोकसभावार मतों की संख्या–