उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मानसून के दस्तक देते ही खतरा मंडराने लगता है। साल 2013 में केदारनाथ में आयी आपदा को लोग आज तक नहीं भुला पाए है। इस साल फिर केदारनाथ में भारी बारिश के चलते 2013 जैसी आपदा आने के आसार है। जिसको लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड राज्य की ओर मानसून तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर समेत कई हिमालयन राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। IMD की मानें तो कुछ जगहों पर बादल फटने की भी संभावना है। वहीं मसूलाधार बारिश से खासकर उत्तराखंड में भूस्खलन और बाढ़ आ सकती है। शायद यही वजह है कि IMD ने उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग केदारनाथ के आसपास मौजूद झीलों की स्टडी कर रहा है। इससे साफ है कि खतरा केदार घाटी में अधिक है।
