कुमाऊं क्षेत्र में लोहाघाट विकास खंड के एक गांव में पांच साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। यहां रिश्ते के सगे चचेरे दादा ने अपनी पांच वर्षीय मासूम पोती के साथ दुष्कर्म किया है। मासूम ने अपनी मां को अपने चचेरे दादा की इन काली करतूत के बारे में बताया तो मां के पैर तले जमीन खिसक गई। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सगे चचेरे दादा के खिलाफ पॉक्सो और बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मासूम का मेडिकल करवा रही है। आरोपी चचेरे दादा की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।