उत्तराखंड राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है। प्रदेश में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से अपर निजी सचिव परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड अवश्य चेक कर लें। यह भर्ती प्रक्रिया निर्धारित की गयी अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है। वहीं एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ ही हिंदी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट के साथ हिंदी टाइपिंग में 8000 डिप्रेशन प्रति घंटा की गति एवं अंग्रेजी आशुलेखन में 100 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी टाइपिंग में 8000 डिप्रेशन प्रति घंटे की गति होनी चाहिए।