उत्तराखंड राज्य में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामले सामने आने में लगे हुए है। हाल ही में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए हैं। प्रदेशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। सामने आए इन मामलों में इसमें दो मरीज देहरादून के बताए जा रहे है। जबकि, दो मरीज उत्तरकाशी के है।उत्तराखंड में कोरोना वायरस के छह मरीज एक्टिव हैं। इनमें से चार मरीजों को घर पर ही क्वारंटीन किया गया है। जबकि, दो मरीज कैलाश अस्पताल और ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं। लगातार सामने आ रहे मामलों को देखते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
