उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में आज मंगलवार की दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मैग्नीट्यूड और गहराई पांच किलोमीटर दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र 31.22 उत्तरी अक्षांश और 78.22 पूर्वी देशांतर पर था।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी पोर्टल और भूकंप ऐप से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र तहसील मोरी क्षेत्र के ग्राम जखोल के जंगलों में था। हालांकि, पुलिस वायरलेस सेट और तहसील कंट्रोल रूम से मिली सूचना के मुताबिक जिले के किसी भी हिस्से में झटके महसूस नहीं किए गए। प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। झटके हल्के थे और अब तक कहीं से भी किसी प्रकार के कोई जान और माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है।
