उत्तराखंड राज्य के बदरीनाथ हाईवे पर रुक-रुककर हो रही भारी बारिश की वजह से जगह-जगह मलबा आने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। इस दौरान बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे करीब 700 श्रद्धालु जगह-जगह फंसे रहे। पागल नाला, गुलाबकोटी और पातालगंगा में सुबह पांच बजे मलबा और बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे हाईवे सुचारु किया जा सका। एनएचआईडीसीएल की जेसीबी से मलबा हटाया गया। हाईवे खुला तो फंसे श्रद्धालु व स्थानीय लोग गंतव्य को रवाना हुए। वहीं, भारी बारिश के बीच मलारी हाईवे लाल बाजार के पास करीब 20 मीटर तक ध्वस्त हो गया। ऐसे में दिनभर सेना, आईटीबीपी के साथ ही नीती घाटी के गांवों को जाने वाले वाहनों की आवाजाही थमी रही।