उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले से जुडा एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां ब्रेक में दिक्कत के बावजूद नैनीताल से हल्द्वानी आ रही रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस 30 किलोमीटर चलकर रानीबाग पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई। बेकाबू बस तीन वाहनों को टक्कर मारकर हैंडब्रेक खींचने के बाद किसी तरह रुकी। इस दौरान सड़क किनारे तैनात पुलिसकर्मी कोे बस की चपेट में आने से हल्की चोट आ गई। गनीमत रही कि बस पहाड़ी या भारी वाहन से नहीं टकराई।
