भारत मौसम विज्ञान विभाग, हाईड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली द्वारा 27 जुलाई 2025 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। विभाग ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की चेतावनी दी है। इस चेतावनी के मद्देनजर संबंधित जिला प्रशासन को सतर्क रहने और सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्रों में निचले इलाकों की निगरानी करें, राहत और बचाव दलों को तैयार रखें तथा आमजन को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए आवश्यक तैयारी रखें। समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC/राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 0135-2710334, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
