उत्तरकाशी जनपद के स्यानाचट्टी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार देर शाम यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए। हालात बिगड़ते देख कई लोगों ने अपने होटल और घर खाली कर सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। लगातार बारिश से नदी का बहाव तेज हो गया है और मलबा आने से जलस्तर और बढ़ गया। इससे करीब 400 मीटर क्षेत्र में सरकारी व गैर-सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। बलदेव सिंह राणा समेत कई होटल संचालकों ने सुरक्षा को देखते हुए अपने प्रतिष्ठान खाली कर दिए। इधर, स्यानाचट्टी के पास दोबारा झील बनने की स्थिति गंभीर बनी हुई है। झील के मुहाने को खोलने के लिए सिंचाई विभाग की मशीनें तीसरे दिन भी मौके तक नहीं पहुंच पाईं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कुपड़ा खड्ड के पास चैनलाइजेशन कार्य जारी है और रास्ता बनाने के बाद ही पोकलेन मशीनें झील के मुहाने तक पहुंच सकेंगी। इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
