अल्मोड़ा जिले में सोमवार अपराह्न से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी रुक-रुक कर जारी रहा, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। भारी वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में भूस्खलन और मलबा गिरने से सड़कें बाधित हो गईं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। धौलादेवी ब्लॉक की चौसाला-चिल सड़क मलबा आने से दिनभर बंद रही। इस मार्ग के बाधित होने से चौसाला, पोखरी, चिल और सिंधियामल्ला के ग्रामीणों को आवाजाही में कठिनाई हुई। सड़क पर कई स्थानों पर दरारें भी देखी गईं। सड़क को खोलने के लिए पीएमजीएसवाई द्वारा लोडर मशीनें लगाई गई हैं। वहीं, काफलीखान-भनोली मार्ग पर सड़क की दीवार गिरने से पास के मकानों पर खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय लोगों ने दीवार के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की है और पूर्व में कराए गए निर्माण की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी उठाई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अल्मोड़ा में सर्वाधिक 29.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पिछले 21 घंटे से हो रही रुक-रुक कर वर्षा ने फड़ कारोबारियों की आजीविका और मजदूरों के कामकाज को भी प्रभावित किया है। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह सतर्क हैं। सभी तहसीलों में शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। जिले में मलबे से बंद सड़कों को खोलने के लिए लगातार लोडर मशीनों के माध्यम से सफाई कार्य चल रहा है।प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है, खासकर ऐसे क्षेत्रों में जहां भूस्खलन और जलभराव की संभावना अधिक है।
