उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण को लेकर कांग्रेस आज सोमवार को राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर सरकार और आयोग का पुतला दहन करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह मामला प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ बड़ा धोखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को मिले प्रश्नपत्र के तीन पन्ने बाहर कैसे पहुंचे, इसका जवाब सरकार को देना होगा। धस्माना ने बताया कि ये पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए और परीक्षा के बाद जब अभ्यर्थियों ने उनका मिलान किया तो प्रश्न एक जैसे पाए गए। कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर 22 सितंबर को पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे। कांग्रेस का कहना है कि जो सरकार खुद को नकलरोधी कानून बनाने की उपलब्धि गिनाती है, उसे इस पेपर लीक प्रकरण में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए।
