कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26 जुलाई शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के परिवारों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहां कि शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जाएगी। अब शहीदों के परिवार दो साल की जगह पांच साल तक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।