उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार की आधी रात के बाद बादल फटने की भयावह घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। अचानक हुई तेज बारिश और मलबे के सैलाब ने थराली कस्बे के साथ-साथ आसपास के कई गांवों और बाजारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस प्राकृतिक आपदा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोग पूरी रात दहशत में जागते रहे। मिली जानकारी के अनुसार, आधी रात को अचानक तेज गर्जना और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा नीचे की ओर बहने लगा, जिससे कई घरों की दीवारें गिर गईं और दर्जनों दुकानों में पानी घुस गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। टीमों ने प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला और अस्थायी शिविरों में ठहराने की व्यवस्था की। फिलहाल क्षेत्र में मलबा हटाने और सड़कों को खोलने का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीमें भी मौके पर तैनात कर दी गई हैं।
