देहरादून। प्रदेश में दो साल बाद सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने 9 से 22 प्रतिशत तक की वृद्धि करते हुए नए सर्किल रेट लागू कर दिए हैं। अब प्रदेश में जमीन, फ्लैट, बहुमंजिला आवासीय भवनों के घर और व्यावसायिक परिसरों में दुकानें खरीदना पहले की तुलना में महंगा होगा। सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को रविवार से नए रेट लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने भी इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि इस कदम से सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि जमीनों और आवासीय संपत्तियों की रजिस्ट्री से अधिक आय प्राप्त होगी। जानकारी के अनुसार, सर्किल रेट में वृद्धि मुख्य रूप से उन इलाकों में की गई है जहां बड़े प्रोजेक्ट्स और आवासीय निर्माण तेजी से बढ़ रहे हैं। शासन स्तर पर पिछले कई महीनों से इस पर मंथन चल रहा था। जिलों से आए प्रस्तावों में हुई त्रुटियों को सुधारने के बाद अंतिम स्वीकृति दी गई है। इस बीच, देहरादून जिला प्रशासन ने भी रविवार को नए सर्किल रेट जारी करते हुए 5 अक्तूबर से उन्हें लागू कर दिया है। इससे अब राज्यभर में संपत्ति लेन-देन पर खरीदारों को अधिक भुगतान करना होगा जबकि सरकार की आमदनी में इजाफा होगा।
