उत्तराखंड राज्य में आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के लिए बसपा के साथ ही समाजवादी पार्टी भी मुश्किलें पैदा करने वाली है। सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बदले में प्रदेश की हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट का दावा पेश किया है। साथ ही गठबंधन कामयाब न होने की स्थिति में पांचों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की भी तैयारी है। आगामी चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती पहले ही कांग्रेस या इंडिया गठबंधन में शामिल होने से इंकार कर चुकी हैं। उन्होंने 20 जनवरी को प्रदेश के नेताओं की बैठक बुलाकर आगामी चुनाव में पांचों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी को लेकर निर्देश भी दे दिए हैं। बसपा ने इसकी तैयारी तेज कर दी है।