उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी क्षेत्र के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने मास्टमाइंड अब्दुल मलिक (Abdul Malik ) को आज शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल, 8 फरवरी को हिंसा के बाद से ही आरोपी अब्दुल मलिक फरार चल रहा था, जिसको लेकर पुलिस की कई टीमें दबिश देने में जुटी हुई थी, यहां तक की पुलिस ने अब्दुल मलिक के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।उत्तराखंड पुलिस के PHQ प्रवक्ता आईजी नीलेश भरणे ने बताया कि हल्द्वानी में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। जिसकेो लेकर नैनीताल पुलिस हल्द्वानी पहुंच गई है। नैनीताल पुलिस की टीम जांच कर रही है। जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया –
अब्दुल मलिक और उनकी पत्नी सफिया उन छह लोगों में शामिल हैं, जिन पर आपराधिक साजिश रचने और अवैध प्लॉटिंग, निर्माण और जमीन के हस्तांतरण के लिए मृत व्यक्ति के नाम का धोखाधड़ी से इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले दिन में मलिक के वकील ने हल्द्वानी अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। जमानत याचिका पर सुनवाई 27 फरवरी को होनी है।
