उत्तराखंड राज्य से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां आज दिनांक 21 जुलाई रविवार की सुबह केदारनाथ स्थित गौरकुंड में बड़ा हादसा हो गया। जिसके चलते तीन श्रद्धालुओ की मौत हो गयी जबकि 8 घायल हो गए। दरअसल, केदारनाथ स्थित गौरकुंड में पैदल मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से कई श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 8 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग चीरबासा के पास पहाड़ी से मलवा और भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों की दबने की सूचना है। बताया गया कि पहाड़ों में बारिश के कारण अक्सर लैंड स्लाइड होती रहती है। ऐसे में यहां पर भी लैंड स्लाइड होने से यह हादसा हो गया। जिला प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में लग गए। रेस्क्यू टीम द्वारा मलवे से तीन लोगों को निकाल लिया गया है, तीनों मृत अवस्था में पाए गए। वहीं 8 घायल व्यक्ति को निकाला गया है. राहत और बचाव के लिए अभियान जारी है। सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया है।