उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग से जुड़ा एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां आज दिनांक 18 जुलाई गुरुवार की सुबह डूंगरी मोटरमार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हुए हैं। यह हादसा आज सुबह करीब छह बजे की बतायी जा रही है। ग्राम डूंगरी से परिवार कार (uk13A 4341) में सवार हो रुद्रप्रयाग के लिए निकला था। इस दौरान डूंगरी मार्ग पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। किसी ने हादसे की सूचना एसडीआरएफ को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खाई में जाकर देखा तो दो लोगों की मौत हो चुकी थी।