नैनीताल के भुजियाघाट क्षेत्र से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां मोरा गांव में देर रात घर में सो रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुआ उन्हें घर से खींचकर सौ मीटर दूर खेतों में ले गया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजन जागे और शोर मचाया तो तेंदुआ महिला को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रेंजर मुकुल शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। परिजन ग्रामीणों की मदद से महिला को देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने क्षेत्र में दो पिंजरे और आठ ट्रैप कैमरे लगाए हैं। तेंदुए की गतिविधि के साक्ष्य के रूप में पंजों के निशान भी मिले हैं और मौके से लिए गए सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
