उत्तराखंड: गंगोत्री धाम से केदारनाथ जा रहे तीर्थ यात्रियों के वाहन के ब्रेक फेल हो गए। जिससे वाहन में मौजूद 24 तीर्थयात्रियों की जान पर बन आई। लेकिन चालक ने हिम्मत नहीं हारी और सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन की टक्कर पिलर से कराई। जिससे सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
कुछ यात्रियों को आई मामूली चोटें
जानकारी के मुताबिक गंगोत्री धाम से केदारनाथ की ओर जा रहे राजस्थान के 24 तीर्थ यात्रियों के वाहन टेंपो ट्रैवलर का लंबगांव मोटर मार्ग पर ब्रेक फेल हो गया। वाहन में राजस्थान के 17 महिला व 7 पुरूष तीर्थ यात्री सवार थे। ब्रेक फेल होने पर वाहन के अंदर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लेकिन चालक ने बड़ी सूझ बूझ और हिम्मत दिखाकर टेंपो ट्रैवलर को सड़क के किनारे एक बड़े पिलर पर टकरा दिया। इससे वाहन में बैठे 24 तीर्थ यात्रियों की जान बच गई। हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
चालक की सूझबूझ के लिए उसकी प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया
वाहन चालक इरशाद खान का कहना है कि जब गाड़ी के ब्रेक फेल हुए तो वह घबरा गए थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। गाड़ी के आगे स्कूली बच्चे जा रहे थे। बच्चों को बचाने के लिए उन्होंने गाड़ी को पिलर से टकरा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी तीर्थयात्रियों ने चालक की सूझबूझ के लिए उसकी प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया।