उत्तराखंड राज्य के कोटद्वार क्षेत्र में बीते शनिवार को बारिश कहर बन कर बरसी। जहां एक तरफ नदियां उफान पर आ गयी वहीं दूसरी ओर कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर पहाड़ी मलबा सड़क पर गिरने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया। पहाड़ी से गिरे मलबे के नीचे कोटद्वार से पौड़ी जा रहा मैक्स वाहन मलबे में दब गया था। जिसके चलते चार लोगो ने अपनी जान गवा दी। वहीं, एक व्यक्ति मलबे में लापता हो गया। जिसकी तलाश में आज दिनांक 30 जून को एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मलबे से व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है। साथ ही मलबा हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।