उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2023 में फेल हुए 10वीं और 12वीं के छात्रों को पास होने का आखिरी मौका दिया जाएगा। ये पहली बार है जब उत्तराखंड बोर्ड अंक सुधार परीक्षा कराने जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग अभी से तैयारियों में जुट गई है। फेल हुए 20800 छात्र-छात्राएं अंक सुधार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही जो छात्र छात्राएं पास हुए हैं और वे अपने किसी विषय में अंक सुधार परीक्षा देना चाहते हैं तो ऐसे ढाई लाख बच्चों को भी शिक्षा विभाग अपने नंबर सुधारने का एक मौका इस बार देगा।
छात्र-छात्राओं के पास होंगे तीन अवसर
अंक सुधार के लिए छात्र-छात्राओं को एक और फेल छात्रों को पास होने के लिए तीन अवसर दिए जाएंगे। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फेल छात्रों को पहला मौका परीक्षा परिणाम आने के बाद दिया जाएगा। अंक सुधार परीक्षा के साथ ये छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। ये छात्र तब भी पास नहीं हुए तो फेल छात्र-छात्राओं के पास दूसरा मौका वर्ष 2024-25 की परीक्षा का होगा।
छात्र-छात्राओं के पास दो विकल्प होंगे
फेल छात्र-छात्राओं के पास दूसरा मौका वर्ष 2024-25 की परीक्षा का होगा। इस परीक्षा में इन छात्र-छात्राओं के पास दो विकल्प होंगे। पहला विकल्प यह होगा कि वे केवल अपने फेल विषयों की परीक्षा दें व दूसरा विकल्प होगा कि इन विषयों को छोड़कर वे सभी विषयों की परीक्षा दें। यदि ये छात्र तब भी पास नहीं हुए तो इन्हें तीसरा व अंतिम अवसर 2024-25 की अंक सुधार परीक्षा में बैठने का दिया जाएगा।