उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट मई के आखिरी हफ्ते तक जारी होने की उम्मीद है। 80 फीसदी से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। जल्द ही मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट बनाना शुरू होगा।
29 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी मूल्यांकन प्रक्रिया
अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि मूल्यांकन प्रक्रिया में काफी ऐहतियात बरती जा रही है। 29 अप्रैल तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद रिजल्ट बनाना शुरू होगा। बता दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में 2.59 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए। इनमें से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में एक लाख 32 हजार 115 और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख 27 हजार 324 छात्र- छात्राएं शामिल हुए।