राजधानी के कुआंवाला स्थित एक निजी संस्थान में आज बुधवार को भाजपा की प्रदेश कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष विशेष रूप से मौजूद रहेंगे और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे।कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत सभी नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक मनवीर चौहान ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य एजेंडा 2027 में “मिशन हैट्रिक” और बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत बनाना रहेगा। इस दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नए जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका, बूथ इकाइयों के पुनर्गठन और सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाने की रणनीति पर चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कार्यशाला के बाद नई टीम पूरी क्षमता से मिशन 2027 की तैयारियों में जुट जाएगी। साथ ही, पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राज्यभर में “दैवीय आपदा सेवा पखवाड़ा” के रूप में मना रहे हैं और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।
