उत्तराखंड राज्य में आज मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रतियाशियों का बेहतरीन बढ़त देखने को मिली। सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुई मतगणना का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने 422 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को कल 31,727 वोट मिले। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के करतार सिंह भड़ाना 31,305 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। बसपा ने उबैदुर रहमान मोंटी को चुनावी मैदान में उतारा था। वह 19,559 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रकार यह सीट बसपा के पहले से निकलकर कांग्रेस के पास चली गई है। वहीं बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने तेजी से आगे बढ़ते हुए अपनी जीत दर्ज की। इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है।
बदरीनाथ सीट-
15वें चरण के मतगणना परिणाम
कांग्रेस लखपत बुटोला 27696
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 22601