उत्तराखंड मे स्थित कॉर्बेट पार्क को तीन महीने बाद खोले जाने से पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए। दरसल मानसून के चलते बिजरानी और गर्जिया जोन काफी समय से बंद चल था था जिसको अभी 106 दिनों के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। रविवार सुबह आज जिप्सी में सवार पर्यटकों को लेकर जंगल सफारी के लिए जिप्सी आई। स्वागत के लिए प्रशासन ने पर्यटकों का तिलक करते हुए उनका मुंह मीठा कराया गया और फिर जंगल सफारी के लिए रवाना कर दिया गया। आपको बता दे की कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की निदेशक डॉ धीरज पांडे, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, विधायक प्रतिनिधि और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ने हरी झंडी दिखाते हुए पर्यटकों की जिप्सी को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। आमडंडा गेट को पार्क प्रशासन की ओर से फूल मालाओं से सजाया गया। इस मौके पर जिप्सी में सवार पर्यटकों का तिलक करते हुए उनका मुंह मीठा कराया गया। तीन माह बाद कॉर्बेट पार्क के खुलने पर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए।
