उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित हाईकोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जैसा की हम जानते है काफी लंबे समय से उत्तराखंड हाईकोर्ट को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। परन्तु हाईकोर्ट के लिए उचित भूमि का चयन नहीं हो पा रहा था लेकिन अब हाईकोर्ट के लिए जमीन की तलाश पूरी होती नजर आ रही है। बता दे कि हाईकोर्ट और प्रशासन की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी के पास बेल-बसानी गांव की जमीन को चुना गया है। इसके सर्वे कराने के बाद तय किया जाएगा कि यहां हाईकोर्ट बनेगा या नही। जानकारी के मुताबिक नैनीताल हाईकोर्ट के शिफ्ट करने के लिए 26 हेक्टेयर जमीन की जरुरत है। बीते दिनों गौलापार की जमीन को चुना गया था। हालांकि बाद में इसे केंद्र सरकार की तरफ से खारिज कर दिया गया। अब हाईकोर्ट के लिए हल्द्वानी के पास बेल-बसानी गांव में रेवेन्यू डिपार्टमेंट की जमीन देखी है। इस 10 एकड़ जमीन के आज यानी मंगलवार को सर्वे किया गया है।