एक दिन पहले तक पूरी पारदर्शिता और पुख्ता व्यवस्थाओं का दावा करने वाले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बुधवार देर शाम 5 अक्तूबर को प्रस्तावित सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा कर दी। आयोग ने अधूरी तैयारियों और अभ्यर्थियों की मांग को इस निर्णय का कारण बताया। गौरतलब है कि पेपर लीक मामले में जांच की आंच झेल रहे आयोग पर पारदर्शी तरीके से आगे की परीक्षाएं कराने का दबाव बना हुआ है। इसके चलते हाल ही में आयोग की बोर्ड बैठक और मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में परीक्षाओं की समीक्षा भी की गई थी। आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने खुद दावा किया था कि सभी इंतज़ाम पूरे हैं और अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश भी दिए गए थे। लेकिन ऐन मौके पर परीक्षा स्थगित कर दी गई। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि अभ्यर्थियों से मिले सुझाव और आयोग की आंतरिक तैयारियों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। वहीं, 12 अक्तूबर की प्रस्तावित परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्थिति बाद में स्पष्ट होगी।
