उत्तराखंड राज्य के युवाओं के लिए खुशखबरी है राज्य सरकार ने एक साथ कई विभागों में रिक्त समूह ग के पदों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ करती है । आपको बता दें कि पुलिस आरक्षी के 2000 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 फरवरी 2025 से शुरू होगी और इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जून 2025 में लिखित परीक्षा में प्रतिभा कर सकेंगे । युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है , 4874 पद भरे जाएंगे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयोग के सचिव एसएस रावत ने बुधवार को बयान जारी कर बताया है की 17 विभिन्न विभागों की जो लिखित परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि घोषित की है उसमें 4874 रिक्त पद शामिल है आयोग ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं की अभी प्रस्तावित तिथी जारी की है उक्त तिथियां में आगे परिवर्तन किया जा सकता है आयोग के सचिव रावत ने बताया कि होमगार्ड विभाग में हवलदार प्रशिक्षण के 24 पदों के लिए आवेदन प्राप्त हो गए हैं , अब शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रस्तावित की गई है इसके अलावा व्यक्तिगत सहायक के रिक्त 2475 पदों के लिए 24 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे । इसके अलावा अन्य विभागों में आवेदन प्रक्रिया समय-समय पर जारी की जाएगी ।
यह हैं रिक्त पद और परीक्षा की तिथि
विभाग : होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा
पदनाम : हवादार प्रशिक्षक
रिक्त पद : 24
परीक्षा : शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगी
विभाग : तकनीकी शिक्षा आइटीआइ
पदनाम : कार्यशाला अनुदेशक
रिक्त पद : 370
परीक्षा : 25 दिसंबर 2024
विभाग : विभिन्न विभाग
पदनाम : वैयक्तिक सहायक
रिक्त पद : 275
परीक्षा : आठ दिसंबर 2024
विभाग : परिवहन
विभाग :विभिन्न विभाग
पदनाम : कनिष्ठ सहायक,सींचपाल,मेट
रिक्त पद : 1150
परीक्षा : 19 जनवरी 2025
विभाग पुलिस विभाग
पदनाम : पुलिस आरक्षी
रिक्त पद : 2000
परीक्षा : 1 फरवरी 2025 से शारीरिक दक्षता परीक्षा
विभाग : जनजाति कल्याण विभाग
पदनाम : प्राथमिक शिक्षक
रिक्त पद : 21
परीक्षा : 23 जनवरी 2025
विभाग : सहकारिता विभाग
पदनाम : सहायक विकास अधिकारी वर्ग-2
रिक्त पद : 38
परीक्षा : 9 मार्च 2025
विभाग : शिक्षा विभाग
पदनाम : लाइब्रेरी सहायक
रिक्त पद :06
परीक्षा : 23 मार्च 2025
विभाग : वन व शिक्षा विभाग
पदनाम : वन दारोगा / इंटरमीडियट विज्ञान अर्हता
रिक्त पद : 200
परीक्षा : 20 अप्रैल 2025
विभाग : विभिन्न विभा
पदनाम : सहायक लेखाकार
रिक्त पद : 26
परीक्षा : 06 जुलाई 2025
पदनाम : स्नातक आर्हता के पदरिक्त पद : 30परीक्षा : 25 मई 2025विभाग : राजस्व विभाग
विभाग : वन विभाग
पदनाम : वन आरक्षी
रिक्त पद : 600
परीक्षा : 03 अगस्त 2025
विभाग : परिवहन
पदनाम : वाहन चाक
रिक्त पद : 21
परीक्षा : 24 अगस्त, 2025
विभाग : विभिन्न विभाग
पदनाम : विशेष तकनीकी अर्हता
रिक्त पद : 60
परीक्षा : एक से 10 सितंबर 2025 तक