उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के थराली तहसील के रतगांव क्षेत्र के घटगाड़ गदेरे में निर्माणाधीन 60 मीटर स्पान के बैली ब्रिज में बरती गयी लापरवाही के आरोप में सीएम धामी के निर्देश पर शासन ने दो अधिशासी अभियंता समेत चार अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। लोनिवि सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने प्रकरण में लोनिवि निर्माण खंड थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, प्रांतीय खंड कर्णप्रयाग (अतिरिक्त कार्यभार निर्माण खंड थराली) के अधिशासी अभियंता नवीन लाल, निर्माण खंड थराली के सहायक अभियंता आकाश हुड़िया को निलंबित कर दिया है। प्रमुख अभियंता राजेश चंद्र शर्मा ने प्रकरण में ही निर्माण खंड थराली के जेई मयंक को निलंबित किया है। सभी अभियंताओं पर कार्य में लापरवाही का आरोप है।
