उत्तराखंड राज्य में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से निपटने के बाद अब स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बता दे की पार्टी जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश के लिए 10 मई से प्रक्रिया शुरू कर सकती है। स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के तहत पार्टी टीमों का गठन करेगी और जिन्हें नामों का पैनल तैयार करने के लिए फील्ड में भेजा जाएगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के मुताबिक-
राज्य में निकाय चुनाव जल्द होने की संभावना है। पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पहले से तैयारी कर रही है। पार्टी को पूरा भरोसा है कि सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भाजपा जीत दर्ज करेगी।