
उत्तराखंड: चार धाम यात्रा के ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर 25 जून तक रोक लगाई है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, गुजरात, राजस्थान सहित देशभर से बद्रीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री धामों में दर्शन करने वालों की भारी भीड़ है। जिसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
22 से 25 जून तक प्रतिदिन 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं का पंजीकरण
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में से सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ में ही आ रहे हैं। 26 जून के लिए ही केदारनाथ दर्शन को 14901 एडवांस पंजीकरण हो चुके हैं। अगले कुछ दिनों में ये आंकड़ा भी 18 हजार को पार पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा 22 से 25 जून तक प्रतिदिन 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं का पंजीकरण हो चुका है।