पिथौरागढ़ प्रशासन ने भारत-चीन सीमा पर इनर लाइन परमिट जारी करने पर 30 जून तक रोक लगा दी है। ये रोक मौसम विभाग की तेज बारिश के चेतावनी के बाद लगाई गई है। इसके आदेश एसडीएम धारचूला ने जारी कर दिए हैं।
यात्रियों और स्थानीय लोगों से अनावश्यक यात्रा नहीं करने की अपील
बता दें कि मौसम विभाग और एनडीआरएफ ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा पर रोक लगा दी गई है। जिससे गांवों और पर्यटकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इनर लाइन परमिट नहीं बनने टूर ऑपरेटर, 49 यात्री और कुमाऊं मंडल विकास निगम के 20 यात्री धारचूला में फंसे हुए हैं। दारमा घाटी के पंचाचूली जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों से अनावश्यक यात्रा नहीं करने की अपील की गई है।
आदि कैलाश यात्रा के लिए इनर लाइन परमिट लेना बेहद जरूरी
आदि कैलाश समुद्रतल से 5,945 मीटर की ऊंचाई तक स्थित है. ये स्थान दारमा, व्यास और चौदास घाटियों के बीच है। भारत-तिब्बत पर ये स्थल भारतीय सीमा के अंतर्गत ही आता है, ऐसे में यहां जाने के लिए किसी पासपोर्ट-वीजा की जरूरत नहीं होती लेकिन सीमांत तहसील धारचूला में होने की वजह से आदि कैलाश यात्रा के लिए इनर लाइन परमिट लेना बेहद जरूरी है। ये परमिट धारचूला तहसील के न्यायधीश के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अभी भारी बारिश के चलते इस पर रोक लगाई गई है।