उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने के लिए मिल रही है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। केदारनाथ, गंगोत्री- यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद अब बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुलने जा रहे है। आज दिनांक 10 मई शनिवार को बदरीनाथ की डोली धाम पहुंच गई है। बदरीविशाल के जयकारों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। वहीं 15 कुंतल फूलों से बदरीनाथ मंदिर को सजाया जा रहा है। कल रविवार सुबह छह बजे बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।