
हरिद्वार से एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है। बहादराबाद क्षेत्र के गांव खेड़ी में खेत पर गए एक बुजुर्ग किसान की नृशंस हत्या कर दी गई। किसान के दोनों हाथ धारदार हथियार से काटकर अलग कर उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
धारदार हथियार से दोनों हाथ काटे
जानकारी के मुताबिक गांव खेड़ी में राजपाल (70) पुत्र अतरु रोजाना की तरह सोमवार सुबह वह खेत पर चले गए। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद राजपाल का पोता वंश खेत पर पहुंचा। जहां राजपाल का शव लहूलुहान अवस्था में खेत में पड़ा हुआ था। जिसके बाद पोते ने परिजनों को मामले की सूचना दी। राजपाल का शव देख परिजनों के होश उड़ गए। धारदार हथियार से उनके दोनों हाथ काट दिए गए थे और धड़ को जलाया जा चुका था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव 30% जल चुका है।
संदेह के घेरे में करीबी रिक्तेदार
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद के चलते हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। दरअसल संदेह के घेरे में आया किसान का करीबी रिक्तेदार अपने परिवार समेत फरार हैं, लिहाजा उसकी धरपकड़ के बाद ही असली कहानी निकल कर सामने आ सकेगी। बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर कई साल से विवाद चल रहा था। रोजाना की तरह राजपाल खेत के लिए निकला लेकिन शाम को उसका शव अपने ही खेत से बरामद हुआ। उसी खेत के बगल वाले खेत में करीबी रिक्तेदार खेती करता है, लिहाजा हत्याकांड को अंजाम देने का संदेह करीबी रिक्तेदार के परिवार पर ही है।