उत्तराखंड राज्य में कुमाऊं विश्वविद्यालय की तरफ से कराई जाने वाली उत्तराखंड राज्य पात्रता परीक्षा (यूसैट) और राज्य लोक सेवा आयोग की सहायक कृषि अधिकारी परीक्षा की तिथि 07 जनवरी को तय की गयी है। दोनों परीक्षाएं एक साथ होने जा रही हैं, जिस पर युवाओं ने किसी एक परीक्षा की तिथि को बदलने की मांग कर रहे हैं। इस मामले पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि वह इस पर विचार कर रहे हैं। ताकि दोनों परीक्षाओं की तिथि का टकराव टल सके। हालांकि दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के हित में जल्द ही उच्च शिक्षा मंत्री कोई फैसला लेंगे। युवाओं की मांग है कि यूसैट की परीक्षा तिथि में बदलाव किया जाए ताकि वह आयोग की परीक्षा में शामिल हो सकें। आपको बता दें कि राज्य में यूजीसी नेट के सापेक्ष यूसैट परीक्षा करीब आठ साल के बाद होने जा रही है। लिहाजा, बड़ी संख्या में युवाओं ने इस परीक्षा के लिए भी आवेदन किया है।
